Sunday, February 14, 2010

सिर झुकाने का मतलब सिर्फ ड़रना नहीं सम्मान भी करना होता है।
इसलिए हम सब से सिर झुका कर मिला करते हैं
मगर लोग कुछ और कहा करते हैं
और हम उनका सुना भी करते हैं
लेकिन किसी नें कहा था
सुनों सबकी-करो अपने मन की
और हम अपने मन का ही करते हैं
इसलिये नहीं की किसी नें कहा था
बल्कि इसलिये कि यह हमें अच्छा लगता है

No comments:

Post a Comment